अनुमंडल स्तरीय मेघा मूल्यांकन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का हुआ आयोजन।

0
699

बगहा। बगहा 65वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के प्रांगण मे सशस्त्र सीमा बल के 59वे स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट बगहा के द्वारा अनुमंडल स्तरीय मेघा मूल्यांकन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न वर्ग के कुल 1200 बच्चों ने भाग लिया। इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा पर उपस्थित मुख्य अतिथि के तौर पर 65वी वाहिनी के कमांडेंट पंकज डंगावाल ने छात्रों को संबोधित किया। प्रतियोगिता के आयोजक ने सराहना करते हुए कहा कि यहाँ उपस्थित बच्चों के साथ साथ अभिभावक भी सराहना के पात्र है जिनके प्रयास से बच्चे ऐसे प्रतियोगिता परीक्षा मे भाग ले पा रहे है । नैतिक जागरण मंच के सचिव निपु पाठक एवं इनका दल इस बगहा क्षेत्र मे शिक्षा ही नहीं सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधि इत्यादि उत्तरदायित्वों को भी बखूबी निभाते है। ऐसे कार्यक्रम समाज और देश के कर्णधार बच्चों के लिए बौद्धिक मार्ग प्रशस्त करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here