भाजपा सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया पी .सी. सी सड़क एवं पुलिया का उद्घाटन एवं शिलान्यास, भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता रहे मौजूद।

0
522

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट..

बेतिया/मझौलिया। सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पीसीसी सड़क एवं पुलिया का उद्घाटन एवं शिलान्यास भाजपा सांसद डॉ संजय जायसवाल पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणू देवी ने संयुक्त रूप से लगभग 37 लाख रुपये की लागत से चार विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। भाजपा सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि हर गांव को मुख्य सड़क से जोड़ा जायेगा।हर गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने का काम प्रगति पर है।

साथ ही इन सड़कों में पड़ने वाले सड़कों पर आवश्यकता अनुसार पुल पुलिया के निर्माण किया जा रहा है।इसी कड़ी में महोदीपुर पंचायत अंतर्गत बासड़ा वार्ड नं 5 में पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया गया है।यहां शिलान्यास को सफल बनाने को लेकर मोतीलाल ठाकुर,भाजपा नेता संजय सिंह,अचल नारायण शर्मा , दीपू कुशवाहा , उमेश मिश्र, भिखारी सिंह आदि शामिल हुए।वहीं स्थानीय सांसद क्षेत्र विकास निर्माण के तहत सात लाख पचास हजार रुपये की लागत से बने मझौलिया ब्लॉक के समीप पुलिया निर्माण का उद्घाटन सांसद ने संयुक्त रूप से किया।
मौके पर उपस्थित मुखिया सत्यप्रकाश ने कहा कि मझौलिया ब्लॉक पश्चिम चंपारण जिले का सबसे बड़ा ब्लॉक है । यहाँ जल जमाव की समस्या बनी रहती थी लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती थी । यह पुलिया बन जाने से स्थानीय लोगों समेत राहगीरों को निजात मिलेगी ।मौके पर समाजसेवी सुमन पाण्डेय,सतन पटेल , संभु भारती , हरिशंकर शर्मा ,रूपेश कुमार , प्रदीप सिंह ,मनुबाबू कुशवाहा , अमित चौबे आदि की भागीदारी रही।इसके अलावे सतभीड़वा वार्ड नं 13 में जटाशंकर दुबे के घर से ब्रह्मस्थान तक आठ लाख इक्कीस हजार रुपये का पीसीसी का शिलान्यास किया गया है।वही वार्ड नं 12 में मेन रोड से परमा महतो के घर तक पांच लाख रुपये की लागत से पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया गया है।यहां पर मुखिया सत्यप्रकाश कमल मुखिया, हरिशंकर शर्मा, धुर्व महतो , संभु भारती , भिखारी सिंह , उधो शर्मा ,करण पांडेय आदि शामिल रहे।इसके बाद सांसद और विधायक का काफिला बखरिया की तरफ चल गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here