बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड के चौतरवा थाना क्षेत्र के बांके पट्टी मझौवा गांव में रुपए मांगने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में दो महिला और एक पुरुष जख्मी हो गए। जख्मी लोगों को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा ले जाया गया परंतु स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने बेतिया रेफर कर दिया।मारपीट की घटना में मोहन गिरि तथा उनके पतोहु सुगांती देवी और ममता देवी जख्मी हुई। घटना को ले जख्मी मोहन गिरि ने उसी गांव के चंदेश्वर यादव,दिलीप यादव,हरी यादव,उमा यादव, रंभू यादव व अखिलेश यादव पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी संख्या दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। दोषियों पर कारवाई की जाएगी।