दंगल कुश्ती में पहलवानों ने दिखाया दमखम , दर्शकों ने बढ़ाया उत्साह।

0
862

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत रतनमाला पंचायत के छौरईया में दो दिवसीय दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व मुखिया बिजली कुँवर , शिवनाथ यादव , समाजसेवी प्रमोद यादव, मुखिया निर्मला तिवारी पैक्स अध्यक्ष प्रदीप सिंह के सौजन्य से किया गया। जिसका उद्घाटन चंपारण के प्रसिद्ध संत शिरोमणि चंचल महाराज , चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जिसमें यू पी , राजस्थान , इलाहाबाद , गोरखपुर, बनारस बिहार , झारखंड समेत नेपाल के दर्जनों महिला पुरुष पहलवानों ने हिस्सा लिया।

इस दौरान पहलवानों ने एक दूसरे को पटखनी देकर इनाम जीते। दंगल में पहलवानों का उत्साह बढ़ाने के लिए दर्शकों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी । अपने संबोधन में चंचल महाराज ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने का मुख्य कारण युवाओं में देश भक्ति की भावना को मजबूत करना है। वही चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह ने आयोजित दंगल कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। इस दौरान दंगल में हिस्सा लेने वाले सभी पहलवानों को आयोजन समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here