वाहन जांच में ओवर लोडेड सात ट्रक व तीन ट्रॉली जब्त।

0
547

बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड के एन एच 727 मुख्य मार्ग में चौतरवा थाना के समीप जिला परिवहन अधिकारी के साथ जिला पुलिस ने गुरुवार को वाहन जांच के क्रम में ओभर लोडेड सात ट्रक व तीन ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किया गया। जिला परिवहन अधिकारी व चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि छह ट्रक पर गिट्टी,एक ट्रक पर बालू व तीन ट्रॉली पर सीमेंट छड़ लदा हुआ था। आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जब्त वाहनों को थाना के पास लगा दिया गया। उधर वाहन जांच देखकर कई वाहन दूर से ही अपने वाहन मोड़कर वापस लौट रहे थे। जांच करने के क्रम में डी एस पी कुमार देवेंद्र, खनन पदाधिकारी घनश्याम झा के साथ आधा दर्जन सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here