रेलवे के ठहराव के लिए जनता के संघर्ष की जीत का वाल्मीकीनगर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा के युवा प्रत्यासी दिनेश अग्रवाल दिया श्रय।

0
535

प0 चंपारण/बेतिया। वाल्मीकीनगर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा के युवा प्रत्यासी दिनेश अग्रवाल ने रेलवे के ठहराव के लिए जनता के संघर्ष की जीत का श्रेय देते हुए रेलवे के अधिकारियों सहित रेल मंत्रालय को अमृत भारत का ठहराव हरीनगर तथा सिकटा में करने के लिए सहृदय धन्यवाद दिया तथा कहा की बड़े ही गौरव और अपार हर्ष की बात हैं कि एक सफल प्रयास सफल रहा। चंपारण के समस्त जनता सहित रामनगर और सिकटा के लोगो ने एक आवाज उठाई थी। एक समाजसेवी होने के नाते मेरा यह दायित्व था की आम जनता की आवाज को रेल मंत्रालय के अधिकारियों तक पहुंचाऊं और यह फलितार्थ हुआ। यह प्रयास समस्त चंपारन वासियों का हैं, समस्त जनप्रतिनिधियों का हैं। आपलोगो ने “रेल नहीं तो वोट नहीं” का जो नारा दिया था, वह आवाज रेल मंत्रालय तक पहुंचा और आपकी मांगों को रेल मंत्रालय ने पूरा किया। यह जीत समस्त जनता जनार्दन की जीत हैं।समस्त जनप्रतिनिधियों की जीत हैं।बदलते हुए चंपारण की जीत हैं।बदलते हुए भारत की जीत हैं। दिनेश अग्रवाल ने बताया की आनेवाले समय में सभी बंद ट्रेनें पहले की भांति सिकटा सहित पूरे वाल्मीकि नगर क्षेत्र में रुकेगी। इसके लिए आगे भी मेरा यह प्रयास जारी रहेगा। दिनेश अग्रवाल ने सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया की वाल्मीकीनगर लोकसभा क्षेत्र को विकसित वाल्मीकीनगर लोकसभा बनाने के लिए सभी जनप्रतिनिधि मिलजुलकर काम करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here