बगहा/चौतरवा। सिरौना में एनएच 727 बगहा व चौतरवा मुख्य मार्ग पर खेत से काम कर घर जा रहें पति पत्नी को सुपर वीआईपी बस ने मारी ठोकर जिससे पति पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सुपर वीआईपी बस मौके से फरार बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया जहां उपस्थित चिकित्सक डा चंचल बाला ने प्राथमिक उपचार किया। उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बेतिया रेफर कर दिया। जख्मी पति पत्नी की पहचान चौतरवा थाना क्षेत्र के चौतरवा गांव निवासी फेकू चौधरी व उनकी पत्नी बेदमी देवी के रूप में हुई हैं। ठोकर से दोनों पति पत्नी खेत से काम कर घर वासप लौट रहें थे इसी दौरान घटना हुई है। इलाज के बाद डॉ0 चंचल बाला ने बताया कि दोनों पति पत्नी बेहोसी की हालत में इलाज के लिए अस्पताल में लाए गए थे जिन्हे इलाज करते हुई उन्हें जीएमसीएस बेतिया रेफर दिया गया है।
सिरौना में सुपर वीआईपी बस ने सड़क के साइड में पैदल जा रहें पति पत्नी को मारी ठोकर।
-
RELATED ARTICLES