निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ई वी एम मशीन से मतदान करने की जानकारी दी गई।

0
237

बगहा/चौतरवा।  बगहा एक प्रखंड के पतिलार पंचायत में शुक्रवार को निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आम लोगो में ईवीएम मशीन के सम्बंध में फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने के लिए जनजागरूकता अभियान की शुरुवात की गई। पंचायत भवन पतिलार में मतदाताओं के समक्ष वैलेट कंट्रोल यूनिट, ईवीएम वोटिंग मशीन व वी वी पैट का प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक किया गया। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक कुमार मिश्र ने बताया कि हमारा देश संविधान के अनुसार संचालित होता है । जिसमें जनता के द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि भाग लेते हैं। चुनाव हमारे देश के लिए एक महापर्व का दिन होता है। जिसमें देश के सभी लोग जिनको मत देने का अधिकार है अपने मतों का प्रयोग करते हुए देश विकास की भागीदारी को सुनिश्चित करने हेतु जनप्रतिनिधियों का चुनाव करते है । समय-समय पर चुनाव के पद्धतियों में बदलाव की जाती रही है । वर्तमान में चुनाव में ईवीएम मशीन का प्रयोग किया जा रहा है । जिससे चुनाव प्रक्रिया सरल तरीके से हो पा रहा है । जिसको देखते हुए चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी जगह ईवीएम मशीन का चुनाव पूर्व प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे कि चुनाव के दिन किसी भी मतदाता को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। साथ ही मतदाता का भ्रम दूर हो सके। जिसे प्रशासनिक स्तर से चुनाव आयोग के निर्देश पर दूर की जा रही है। साथ ही नए वोटर जिनको पहली बार मतदान करना है उनको प्रशिक्षण भी दिया गया। जिससे की चुनाव के दिन किसी तरह को परेशानी नहीं हो सके। मौके पर पंचायत सचिव राहुल कुमार, कनीय अभियंता राजाबाबू , एसएमएस महेंद्र कुशवाहा, अन्य ग्रामीण प्रह्लाद चौधरी, रिंकू मिश्र, संतोष यादव, गोबिंद कुमार,बलराम सिंह, कृष्णा पासवान,अभिनंदन कुमार सहित दर्जनों लोग मौजुद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here