मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। शराब कारोबारी के विरुद्ध नकेल कसते हुए मझौलिया पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात्रि सेनवरिया पंचायत के वार्ड नंबर 16 से 81 लीटर विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने दो बाइक भी बरामद किया है।थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि 81 लीटर शराब में नेपाली कस्तूरी 300 मिली लीटर का 270 पीस है। सेनवरिया वार्ड नंबर 16 निवासी हरेंद्र सहनी के पुत्र रितेश कुमार को शराब कारोबार में गिरफ्तार किया गया है साथ ही मौके से दो बाइक भी बरामद किया गया है। उक्त शराब दो बोरे में रखा गया था। बताते चले की ठंड का मौसम आते ही थाना क्षेत्र में शराब कारोबार का धंधा काफी फल फूल रहा है। पुलिसिया कार्रवाई होती है परंतु कारोबारी तरह-तरह के हथ कंडे अपना कर शराब का कारोबार कर रहे हैं।