मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। बेतिया पुलिस कप्तान के दिशा निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के तहत मझौलिया पुलिस ने एक एटीएम फ़्रॉड सहित दो शराब तस्कर को 5 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि गढ़वा वार्ड नं 13 से एक एटीएम फ्रॉड मामले में अमीरुल हक उर्फ मुहम्मद अमरुल्लाह को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पांच लीटर देशी चुलाई शराब के साथ बडा पोखरिया अम्बेडकर नगर निवासी सिकंदर राम एवं रघुनाथपुर से सुरेश मुखिया को गिरफ्तार कर तीनों को मेडिकल जांचोपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।