उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ छठ का महापर्व, हर छठघाट पर 24 घंटे का अष्टयाम में चल रहा था राम धुन।

0
499

भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट…

बगहा/भैरोगंज। लोक आस्था का महापर्व सोमवार के दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ। सोमवार की सुबह के समय भगवान सूर्योदय को अर्घ्य दिया गया। सभी लोग आस्था की डुबकी से सराबोर दिखे। भैरोगंज क्षेत्र के सभी छठ घाट पर अष्टयाम का आयोजन किया गया था। अष्टयाम मंडली के साथ-साथ ग्रामीणों के लिए भी भंडारा का आयोजन किया गया था। हर जगह के छठ घाट को सजाने के लिए ग्रामीणों की सहयोग से पंडाल की व्यवस्था कर सजाया गया था। पंचायत के जनप्रतिनिधि भी अपने पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे थे। बगहा एक प्रखंड के अंतर्गत पंचायत राज भैरोगंज पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना दास ने बताया कि मैं अपने सहयोगियों के साथ पंचायत के हर छठ घाट पर जाकर जानकारी प्राप्त की कहीं भी किसी प्रकार की कमी नहीं था। छठ घाट पर आयोजित अष्टयाम मंडली के साथ-साथ ग्रामीणों के लिए भी भंडारा की व्यवस्था की गई थी सभी जगह के लोगों में आपसी एवं भाईचारा दिख गया। इसमें मुस्लिम समुदाय के लोग भी हाथ बटाने में पीछे नहीं थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here