मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा घाट वार्ड नम्बर 6 में धर्मेन्द्र साह की 30 वर्षीय पत्नी लक्की देवी की मौत संदिग्ध स्थिति में हो गई है।घटना के संदर्भ में मृतिका के परिजनों का कहना है कि उनकी पुत्री लक्की देवी 30 वर्षीय को ससुराल वालों ने गला घोंटकर कर मार डाला है।सूचना पर पहुचीं मझौलिया पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है।इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि बरवां सेमरा घाट पंचायत स्थित वार्ड नम्बर 6 पूरब टोला निवासी धर्मेन्द्र साह की पत्नी लक्की देवी की मौत की सूचना मिली है प्रथम दृष्टया गले पर दाग पाया गया है।मौत के कारणों का खुलासा पोस्मार्टम रिपोर्ट से हो पायेगा।बताते चले कि लक्की देवी की शादी हिन्दू रीति रिवाज से लगभग 11 वर्ष पूर्व एकबाल साह के पुत्र धर्मेन्द्र साह से हुई थी।मृतिका के दो पुत्र बताये जाते है।उधर मृतिका के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।इस मौत को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।