भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट…
बगहा/भैरोगंज। नवरात्र शुरू होते ही भैरोगंज बाजार में दो दिन पहले से ही मांस मछली की दुकान बंद हो गई ।और नवरात्र को लेकर चारों तरफ पूजा अर्चना चल रही है। जिसको लेकर स्थानीय थाना क्षेत्र के सभी चौक चौराहे पर मांस मछली की दुकान बंद हो चुकी है। हालांकि नवरात्र के पहले जिस मांस मछली की दुकान पर लोगों को सैकड़ो की संख्या में भीड़ देखा जाता था वहां आज कल उस दुकान पर सन्नाटा छाया हुआ है। हालांकि मुस्लिम समुदाय के लोग भी नवरात्र पूजा को लेकर काफी उत्साह में शामिल हैं। उन लोगों के तरफ से भी मांस मछली की दुकान कहीं नहीं चलाई जा रही है जो एकता एवं भाईचारे के सम्बंध को साबित कर रहा है। थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद यादव ने बताया कि भैरोगंज बाजार या थाना क्षेत्र के किसी भी चौक चराहे पर मांस मछली की दुकान नहीं चल रही है। भैरोगंज बाजार में जो भी मांस मछली की दुकान चलती थी वे दुकानदार बिना कहे ही अपना दुकान बंद कर दिया है।