सड़क दुर्घटना में पिता पुत्र समेत तीन की हुई मौत।

0
1117

बेतिया। बेतिया के मनुवपुल नवलपुर मुख्य मार्ग में हुई ट्रक व बाइक में भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक गुरवलिया बाबू टोला के समीप खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार बाइक ने ठोकर मार दी। बाइक पर तीन लोग सवार थे जिसमें पिता-पुत्र समेत तीनो की मौत हो गयी है। जानकारी देते हुए मनुआपुल थानाध्यक्ष मो0 अलाउद्दीन ने बताया कि मृतकों में चमैनिया बाजार निवासी रामबाबू साह, रामबाबू साह के पुत्र प्रेम कुमार तथा रामबाबू साह के पड़ोसी अशोक दास के पुत्र बालबीर कुमार है। मौके पर पहुँची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बेतिया से दोनों बच्चों को बाइक पर लेकर चमैनिया अपने घर लौट रहे थे की चमैनिया से लगभग तीन किलो मीटर पहले खड़े एक ट्रक में पीछे से बाइक टकरा गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे मनुआपुल थाने के दारोगा राहुल सिंह व 112 की टीम पहुंची। तीनों को उठाकर बेतिय अस्पताल पहुचाया जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here