प0 चंपारण (बेतिया)। बिहार में पहेली हो रहा है अबेमोहर धान की खेती जो खाने में आम कि तरह स्वाद देगा धान का कटोरा कहें जानें वाली बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के प्रगतिशील किसान कमलेश चौबे कर रहे हैं औषधीय अबेमोहर धान की खेती इसके चावल को खाने से आम कि तरह स्वाद मिलेगा तथा आम की खुशबू भी मिलेगी तो देर किस बात की आइये जानते हैं अबेमोहर धान के बारे जो खाने में आम का स्वाद देगा बिहार के प्रगतिशील किसान कमलेश चौबे ने चमत्कार कर के दिखाया है।
एक समय था कमलेश चौबे जिला स्तरीय खिलाड़ी भी रह चुके हैं खेल की दुनिया में उन्होंने कई इनाम भी जीते लेकिन उनके पिता स्वर्गीय राजेन्द्र चौबे के निधन के बाद कमलेश चौबे ने खेल की दुनिया छोड़ दिया और पिता का विरासत संभालने लगे उसी समय से खेती में दिलचस्पी रखने लगे नये – नये धान किस्मों की खेती करने लगे उन्होंने काला चावल, मैजिक चावल, लाल और हरा चावल, काली पती, काला गेंहु, ब्लू गेंहु, सोनमोती गेंहु इन तरह से धान एवं गेंहु की नई किस्मों की खेती बहुत पहले ही कर चुके हैं और आज भी कर रहे है।