मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध बाजार सरिसवा से भोले भाले लोगों को बहला फुसलाकर एटीएम लेकर राशि गबन करने वाले दो साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया साइबर अपराधियों में बरवा वार्ड नंबर 7 निवासी अमर महतो का पुत्र एकबाली महतो और सिरिसिया ओपी थाना क्षेत्र के पटखौली वार्ड नंबर 9 निवासी राजेंद्र महतो का पुत्र रंजीत कुमार को विभिन्न बैंकों के 20 एटीएम एवं 6 एंड्राइड मोबाइल सेट के साथ गिरफ्तार किया गया है। इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।