अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र भैरोगंज में 25 मरीजों की हुई जांच, आसपास जलजमाव नहीं रखने को दी गई नसीहत।

0
334

भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट……

बगहा/भैरोगंज। अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र भैरोगंज में ओपीडी के तहत 25 मरीजों की इलाज की गई। इस दौरान डॉक्टर फैजुल्ला हुसैन ने बताया कि बरसात का मौसम चल रहा है जिसको लेकर डेंगू एवं बीमारी की ज्यादा होने की संभावना रहती है। बरसात के दिन में अपने आसपास जल जमाव पर ध्यान दें नाला नाली पर सफाई का ध्यान दें नाले में अधिक गंदगी के कारण मच्छर का अधिक प्रकोप बढ़ता है जिसको लेकर मच्छर के काटने से डेंगू मलेरिया इत्यादि बीमारी होने की संभावना रहता है। रात के समय सोने के समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। आज मंगलवार के दिन ओपीडी में लगभग 25 मरीज का इलाज 12:00 तक किया गया जिसमें खासी, बुखार चीनी, ब्लड प्रेशर का मरीज पहुंचे लेकिन अभी तक डेंगू के मरीज नहीं मिले हैं। मरीज को यह सलाह दिया गया है कि बरसात का मौसम चल रहा है इसलिए डेंगू की संभावना अधिक रहती है अपने आस पास गंदा पानी एवं नाली का सफाई करें। गंदगी एवं जल जमाव से तरह-तरह के मच्छर एवं जीवाणु की उत्पत्ति होती है जो बरसात के दिनों में तरह-तरह की बीमारी होने की संभावना बनी रहती है इसलिए अपने आस पास साफ सुथरा एवं रात के सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें अगर किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो नजदीकी डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही दवा ले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here