विदेशी शराब के साथ कार जप्त, चालक फरार।

0
1519

बगहा/धनहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के डीही चौक से बंसी टोला जाने वाली सड़क में तलाशी के दौरान एक कार से शराब की खेप को पुलिस ने बरामद किया है। वही कार चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया है। जानकारी देते हुए धनहा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि कार से शराब की खेप डीही चौक से बंसी टोला होते हुए निकलने वाली है। सूचना मिलते ही वाहन जांच शुरू किया गया जिसमें तेज रफ्तार से आ रही कार ने पुलिस को देख कार छोड़कर भाग निकला, तलाशी के दौरान 144 बोतल विदेशी शराब प्रत्येक बोतल की मात्रा 750 एमएल को जप्त किया है।

वही थानाध्यक्ष ने बताया कि कार के रजिस्ट्रेशन नम्बर बीआर 01 बीके 2345 के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कारोबारी की तलाश में जुट गई है। बता दें कि उत्तरप्रदेश बिहार सिमा होने के कारण आये दिन शराब की खेप पुलिस द्वारा बरामद किया जा रहा है कभी कार, बाइक, ट्रैक्टर तो कभी ट्रक से लेकिन न तो शराब बंद हो पाता है न शराबी कम हो रहे है। पुलिस अपनी कर्तव्यों का पालन करते हुए शराब माफियाओं को पकड़ने में जुटी रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here