बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए संबंधित अधिकारी एवं बैंकर्स करें सार्थक प्रयास : जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय।

0
469

बेतिया। जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिलास्तरीय समीक्षा समिति की विशेष बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा किये जा रहे कार्य, जिले का साख/जमा/अनुपात, एसीपी, पीएमआइइजीपी, केसीसी, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आदि की समीक्षा की गयी।अग्रणी जिला प्रबंधक, पश्चिम चम्पारण द्वारा पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से कार्य प्रगति से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि सीडी रेसियो में पश्चिम चम्पारण जिला की रैंकिंग बिहार में टॉप फाइव में है। अधिकांशतः बैंकों का सीडी रेसियो अच्छा है लेकिन कुछेक बैंकों का सीडी रेसियो अपेक्षाकृत कम है, जिसमें ससमय वांछित सुधार लाने की आवश्यकता है। आर-सेटी (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा वितीय वर्ष 2023-24 की प्रथम तिमाही तक कुल-150 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित कराया गया है। जिसमें दुधारू पशुपालन एवं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के लिए 24, बकरी पालन के लिए 67, मुर्गी पालन के लिए 24 एवं मछली पालन के लिए 35 प्रतिभागी शामिल हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 134 पुरूष एवं 16 महिला प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया है, जसमें 132 बीपीएल प्रतिभागी सम्मिलित हुए। इसके अलावा विभागीय निर्देशानुसार मंडल कारा, बेतिया में 35 विचाराधीन कैदियों को 10 दिवसीय मछली पालन का प्रशिक्षण भी दिया गया है। समीक्षा के क्रम में माननीय सांसद, श्री संजय जायसवाल द्वारा कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये तथा विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया। उन्होंने कहा कि हनी प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के उदेश्य से आर सेटी के माध्यम से प्रशिक्षण की व्यवस्था होनी चाहिए। हनी प्रोडक्शन के लिए जिले में अनुकूल वातावरण तथा संसाधन उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना महत्वपूर्ण है। ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवा स्वरोजगार कर सकें इसके लिए मुद्रा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार तथा प्राप्त आवेदनों का सही तरीके से निष्पादन कराना होगा। इच्छुक एवं योग्य बेरोजगार व्यक्तियों को समयबद्ध तरीके से मुद्रा योजना से लाभान्वित किया जाय। माननीय सांसद द्वारा मुद्रा योजना, पीएमइजीपी योजना से संबंधित विस्तृत अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया। साथ ही बैंकों के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं से ससमय पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के लिए अवेयनेस गाइड/अभियान चलाने को कहा गया।जिलाधिकारी द्वारा माननीय सांसद को आश्वस्त किया गया कि दिये गये सुझावों का गंभीरतापूर्वक अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सीडी रेसियो में जिन बैंकों का प्रदर्शन अपेक्षाकृत कम है, वे इसमें ससमय वांछित सुधार लाने का प्रयास करें। पीएमइजीपी, किसान क्रेडिट ऋण योजना, मुद्रा योजना आदि बेहद महत्वपूर्ण है। इसके क्रियान्वयन में अधिकारी एवं बैंकर्स तत्परता दिखाएं तथा इच्छुक व्यक्तियों को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना महत्वाकांक्षी योजना है। इसके अंतर्गत लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों को ऋण प्रदान कर लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ाया जा सकता है। इस योजना के तहत प्राप्त आवेदन को निर्धारित समयावधि में नियमानुसार निष्पादन कराना सुनिश्चित किया जाय।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिले के वैसे व्यक्ति जिनका अबतक बैंकों में खाता नहीं खुला है, उनका खाता खुलवाने के लिए अभियान चलाया जाय। विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में बैंक खाता की अनिवार्यता है। इसलिए यह बेहद महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने कहा कि इस हेतु कैम्प मोड में बैंक खाता खुलवाना सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही बैंक खाता खुलवाने हेतु कैम्पों के आयोजन का तथा सीएसपी का संबंधित क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित किया जाय ताकि कोई छूटे नहीं। उन्होंने निर्देश दिया कि लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ लेने हेतु किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता है, इससे संबंधित बैनर, फ्लेक्स बैंक परिसर, सरकारी कार्यालयों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर प्रदर्शित किया जाय ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके तथा उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।जिलाधिकारी ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए संबंधित अधिकारी एवं बैंकर्स सार्थक प्रयास करें। इस दिशा में अपेक्षित प्रगति दिखनी चाहिए। पात्र आवेदकों की मदद करें, उन्हें बेवजह परेशान नहीं करें। ऐसा करने वाले अधिकारियों एवं बैंकों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।इस अवसर पर माननीय सांसद, श्री संजय जायसवाल, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, निदेशक, डीआरडीए, श्री सुजीत कुमार बरनवाल, संयोजक-सह-अग्रणी जिला प्रबंधक, श्री सतीश कुमार, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, श्री अनिल कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं विभिन्न बैंकों के प्रबंधक/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here