सड़क में भ्रष्टाचार दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, कोई नहीं है सुधि लेने वाला।

0
396

भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट।

बगहा/भैरोगंज। बगहा दो प्रखंड के अंतर्गत पंचायत राज खरहट त्रिभैनी के पंचायत अंतर्गत तोनवा से लखनिया के मुख्य सड़क से त्रिभैनी, बरवा, बेलवा, महुआ, पटखौली इत्यादि गांव के लोग को भैरोगंज बजार एवं अन्य कार्य के लिए सैकड़ों लोगों का आने जाने की शिलशिला जारी रहता है। लेकिन तोनवा गांव के पश्चिम सड़क में पुल के बीच में बना हुआ गढ्ढा जानलेवा साबित हो रहा है। दिन में तो किसी तरह यात्री निकल जाते हैं लेकिन रात में गुजरने पर कभी भी बड़ी खतरा की संभावना बनी हुई है। जिसकी सुध लेने की फुर्सत किसी भी संबंधित अधिकारी को नहीं है। पुल के बीचो-बीच गड्ढा बना हुआ है।जिससे कभी भी राहगीरों के साथ बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं, जिसमें जान भी जाने की संभावना बनी हुई है। रात के समय पुल में बना गड्ढा खतरनाक साबित हो सकता है सड़क बनने के कुछ दिन बाद बने गड्ढे का किसी भी संबंधित अधिकारी सुध नहीं लिए है। राहगीर, संजय राय, सतीश पांडेय, सुनिल पांडेय, अखिलेश यादव, राजु पांडेय इत्यादि ने बताया कि सड़क निर्माण में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से घटिया एवं मानक के हिसाब से कार्य नहीं किए जा रहा है जिसके कारण कुछ ही दिनों में सड़क टूटना शुरू हो जा रहा है अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी उसका कोई असर नहीं है।इसके साथ इस सड़क में अनेकों जगह गड्ढा होना शुरू हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here