मोतिहारी। पुर्वी चंपारण जिले के पताही प्रखंड में एक अच्छी पहल की शुरुआत की गई है। रक्षाबंधन के अवसर पर पताही प्रखंड के महादलित बस्ती में गरीब व जरूरतमंद बहनों के बीच राखी व मिठाइयों का वितरण किया गया। राखी और मिठाई वितरण करने वाला न तो कोई समाजसेवी है और ना कोई नेता। वह एक विशुद्ध पत्रकार और अपनी कलम से गरीबों की आवाज उठाने वाला शख्स है। बकौल पत्रकार संतोष राउत बता रहे हैं कि पत्रकार होने के नाते कल्याण और समाज सेवा जेहन में है इसी कड़ी में रक्षाबंधन के अवसर पर घर-घर में जाकर बहनों को राखी व मिठाइयां दी जा रही है ताकि वे अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर मिठाई खिला सके। इस काम से बच्चो में काफी खुशी देखी गई।