जोर शोर से चल रही हैं अध्यात्म नगरी काशी में भोजपुरी फ़िल्म “तुमसे मिलने की तमन्ना हैं” की शूटिंग

0
654

फिल्मी/मनोरंजन। इन दिनों बनारस में भोजपुरी फ़िल्म “तुमसे मिलने की तमन्ना है ” की शूटिंग में व्यस्त हैं एक्सन स्टार सत्येंद्र सिंह और काजल यादव। जी हाँ सही सुना आपने “सिद्धी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड” के बैनर तले व निर्माता नंदलाल आर पांडे द्वारा निर्मित भोजपुरी फ़िल्म “तुमसे मिलने की तमन्ना हैं” की शूटिंग इन दिनों बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी बनारस के रमणीय स्थलों में जोर शोर से चल रही हैं। जहां अभिनेता सत्येंद्र सिंह का जलवा देखा जा सकता है। फ़िल्म में अभिनेता सत्येंद्र सिंह एक नये और अनोखे अवतार में नजर आएंगे। जो दर्शकों को काफी रोमांचित करेगा। ये फ़िल्म पूर्ण रूप से पारिवारिक, सामाजिक व बाप बेटे के अनमोल रिश्ते पर आधारित हैं! तथा फिल्म में आपको लव, एक्शन, रोमांस, कॉमेडी आदि सब एक साथ देखने को मिलेगा। जिससे दर्शकों को फुल आफ़ एंटरटेनमेंट का अनुभव मिलेगा।

नंदलाल पांडे निर्मित इस फ़िल्म में अभिनेता सत्येंद्र सिंह एक मिला जुला किरदार निभा रहें हैं। जो फ़िल्म के सेट पर देखने को मिल रहीं हैं। जहां एक तरफ अभिनेता सत्येंद्र सिंह एक जिद्दी और हट्टी बेटे के किरदार में दिख रहें है तो वहीं दूसरे तरफ अपना रोमांटिक नेचर भी दिखा रहें हैं। जो फ़िल्म की दो हीरोइनों के साथ देखने को मिल रहीं हैं। बात करे फिल्म की लीड हीरोइन की तो सुप्रसिध्द अभिनेत्री काजल यादव इस फ़िल्म की लीड हीरोइन हैं जो अभिनेता सत्येंद्र सिंह के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। फ़िल्म में अभिनेत्री काजल यादव के साथ अभिनेत्री पूजा सिंह भी हैं, जो इस कहानी को लव ट्रैंगल देगी। क्युकी सत्येंद्र सिंह फ़िल्म में इन दोनों के साथ केमेस्ट्री बनाते नजर आ रहें हैं! सेट पर इन तीनों को देखना काफी सुखद लग रहा हैं। निर्देशक रूस्तम अली चिश्ती की ये फिल्म मल्टी स्टारर फ़िल्म हैं। जिसमें तमाम दिग्गज कलाकार अभिनय करते नजर आएंगे। आप सभी को बताते चले की निर्माता नंदलाल आर पांडे की प्रोडक्शन कंपनी सिद्धि एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के बैनर तले बैक टू बैक फ़िल्मों का निर्माण हो रहा हैं। फिल्म में आपको स्टार अभिनेता सत्येंद्र सिंह के साथ सुपरस्टार अभिनेत्री काजल यादव नजर आयेंगी साथ ही साथ आशीष सिंह बंटी,अभिनेत्री पूजा सिंह,कॉमेडी किंग् सीपी भट्ट,दिग्गज, सिने स्टार अनूप अरोड़ा, जीतू शुक्ला, अमित शुक्ला, अमित मिश्रा, जे पी सिंह, पूनम राय, संजू सोलंकी, अखिलेश शुक्ला, रिंकू यादव आदि प्रमुख हैं। फिल्म का निर्देशन बेहतरीन निर्देशकों में शूमार निर्देशक रुस्तम अली चिश्ती कर रहे है तथा फिल्म के प्रोड्यूसर नंदलाल आर पांडे व को-प्रोड्यूसर चंदा पांडे हैं। संगीत अनुज तिवारी का है,गीत ममता उपाध्याय का,गीतकार सोनू शर्मा व पवन मिश्रा हैं,डीओपी विजय आर पांडे,सह निर्देशक चंदन ठाकुर,फाइट मास्टर अशोक लाल यादव,कैन्टीन अभिषेक यादव का है। बात करें अभिनेता सत्येंद्र सिंह की तो ये निर्माता नंदलाल आर पांडे की बैक टू बैक दूसरी फ़िल्म हैं! इससे पहले सत्येंद्र निर्माता नंदलाल आर पांडे की फ़िल्म मामा भांजा कर चुके हैं। जिसका पोस्टर हाल ही में रिलीज हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here