बगहा/चौतरवा। रोटी बैंक चौतरवा संस्था द्वारा लगातार 136 दिनो से असहाय बेसहारा मानसिक रूप से विछिप्त शारीरिक विकलांग, गरीब दलित परिवारो तक निस्वार्थ भोजन पहुंचा रहा है आज रोटी बैंक चौतरवा संस्था द्वारा लगुनहा चौतरवा पंचायत के वार्ड नं 3 में एक मुस्लिम परिवारों तक कुछ राशन सामाग्री पहुंचाने का एक छोटा सा प्रयास किया.. रोटी बैंक चौतरवा के संस्थापक विक्की गुप्ता ने बताया कि हमलोग लगातार निस्वार्थ असहाय लोगो का सहारा बनने का कोशिश कर रहे हैं आप सभी से अनुरोध है कि आप सभी भी अपना जन्मदिन शादी सालगिराह पुण्यतिथि धार्मिक अनुष्ठान निस्वार्थ भोजन हमे दे ताकि हमलोग उस भोजन को असहाय लोगो तक पहुंचाने का प्रयास करें.. हमारा लक्ष्य कोई भूखा ना सोए ऐसा लोकतंत्र हो जो भूख से स्वतंत्र हो रोटी बैंक चौतरवा से जुड़ने के लिए संपर्क करे 📞 9631274554