सेंट्रल बैंक के सीएसपी संचालक से हुई लूट

0
544

बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत बथवरिया थाना क्षेत्र के मझौवा मकरी के बीच पुल पर अज्ञात बदमाशों द्वारा सेंट्रल बैंक के सीएसपी संचालक सत्रुधन कुमार यादव से पिस्टल के बल पर नगद 2 लाख नवासी हजार तथा मोबाइल को छीन कर भाग निकले पीडित सीएसपी संचालक ने बताया कि परसौनी से अपने सेंटर मकरी जा रहा था कि अचानक राते में खड़े अज्ञात लोगों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here