-
बगहा/चौतरवा। चौतरवा थाना क्षेत्र के शरणार्थी कॉलोनी में शनिवार को बिजली के करेंट के झटका से एक महिला की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि चौतरवा कॉलोनी संख्या दो निवासी राणा सरकार की पत्नी शिल्पी देवी( 25) घर के सामने ताने गए रेंगनी पर कपड़े सुखाने के लिए डालने गई थी। अचानक उसे बिजली के करेंट का झटका लगा। महिला वही पर गिर गई।उसकी सासू मां सुपती देवी खबर पाते ही दौडकर गई तो उसे भी झटका लगा। परंतु सासू बच गई। स्वजनों ने तत्काल जख्मी युवती को इलाज हेतु बेतिया ले गए। परंतु उसे बचाया नहीं जा सका। मृत युवती के दो बच्चे एक पुत्री व एक पुत्र है। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।