मोहर्रम पर्व को लेकर मझौलिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न,अराजक तत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर।

0
931

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट……

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर थानाध्यक्ष अभय कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें प्रशासन द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि पर्व हमें आपसी भाईचारा सौहार्द सामाजिक समरसता का पाठ पढ़ाता है। उन्होंने कहा कि मोहर्रम अखाड़ा जुलूस में हथियारों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों से पर्व को आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।

शांति समिति की बैठक में उप प्रमुख नरेश कुमार यादव, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष हरीलाल यादव, कमल पति देवी पति एक बाली राम, अरुणा देवी पति मोहन गुप्ता ,आशा देवी पति दीनानाथ साह, प्रियंका यादव पति संतोष यादव,

गिरिजा देवी पति शिव शंकर यादव ,सोहन साह, शौकत अली ,सजरा खातून पति खुर्शीद आलम, कुंती देवी समाज सेवी बिपिन साह, पम्मी सिंह पति मनिल कुमार सिंह, देवीलाल सहनी आदि मुखिया समेत शिवजी राम, मुस्ताक आलम ,रोबदा खातून पूर्व मुखिया सुनील कुमार तिवारी नमाजी मियां रियाजुद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here