राजद कार्यकर्ताओं की बैठक में संगठन की मजबूती को लेकर किया विचार-विमर्श।

0
539

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। पहवारी उत्सव भवन बानुछापर बेतिया में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता युवा राजद के जिलाध्यक्ष मुकेश यादव ने की अपने संबोधन में युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार अपने विकास कार्यों से सबके दिलों में बसी हुई है। भाजपा इन विकास कार्यों को देख कर घबरा गई है तथा बिहार सरकार को बदनाम करने के लिए तरह-तरह की साजिश रच रही है। कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जुमले बाज मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना है । आज मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल है ।अपनी विफलता छिपाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है।

युवा राजद के जिला सचिव रजनीश यादव और मझौलिया प्रखंड अध्यक्ष जय लाल यादव ने बताया कि राजद कार्यकर्ता घर घर जाकर बिहार सरकार की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराएं तथा जनता को जागरूक करें कि आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी की सरकार को गद्दी से उतार देना है । वही पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। इस मौके पर भूटी यादव, फुलदेव यादव,प्रभु यादव ,मैनेजर यादव , बिनोद चौरसिया,इरफान आलम सहित जिला के कई राजद कार्यकर्ता शामिल थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here