बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत चौतरवा थाना पुलिस ने बाइक चोरी मामले में पूर्वी चंपारण के झरोखा थाना क्षेत्र के कवाहिया गांव निवासी विवेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया । चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि पिछले 19 जून को थाना के समीप एन एच मुख्य मार्ग में एक साइकिल व बाइक की टक्कर में दोनों के चालक गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल बगहा कराया गया था। उसी बाइक के सत्यापन में युवक चौतरवा थाना आया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षतिग्रस्त बाइक चोरी की थी। गिरफ्तार आरोपी को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में बगहा भेजा गया।