पतिलार पंचायत के ग्राम कचहरी में हुआ आठ मामलों का शांतिपूर्ण माहौल में निपटारा।

0
487

 

बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत पतिलार पंचायत के ग्राम कचहरी में रविवार को आठ मामलों का निपटारा किया गया। सरपंच प्रतिनिधि जगरनाथ यादव ने बताया कि सहोदरी देवी व रोगी यादव,राम विलास यादव व घुरघुर यादव,भीखम पासवान व कृष्णा पासवान, डेबा यादव व लखंद्र यादव,सगीर मियां व परशुराम यादव समेत आठ मामलों का निपटारा किया गया। वही पंचायत सचिव उमेश कुमार दुबे ने बताया कि अबतक 75 बैठकें की जा चुकी है।जिसमें कुल 378 आवेदन जमा कराया गया। जिसमें से 352 मामलों का निपटारा आपसी सहमति व सौहार्दपूर्ण माहौल में किया जा चुका है। वही इस दौरान राजस्व की राशि कुल 37800 ₹ सरकारी खाता में जमा कराया जा चुका है। ग्राम कचहरी की बैठक में सरपंच लालमती देवी, उप सरपंच बबिता देवी, पंच नूर आलम खां,शंभू यादव,रामचंद्र साह, रघुवर चौधरी,चिंता देवी,राम यतन यादव,बड़ा उपाध्याय,न्याय मित्र कुमार अतुल रंजन व आप्त सचिव ललन राम उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने नियमित रूप से पतिलार पंचायत के ग्राम कचहरी चलाए जाने को लेकर हर्ष है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here