बगहा/लौकरिया। लौकरीया थाना क्षेत्र के पिपरा डीह में शुक्रवार व शनिवार की रात्रि करीब दो दर्जन स्थानीय ग्रामीणों ने बगहा एक निवासी एक भु स्वामी के करीब ढाई बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया। इस दौरान रात में ही उनके द्वारा लगभग 40 की संख्या में झोपड़ी व मड़ई बना लिया गया। मामले में भूस्वामी नीरज कुमार ने लौकरिया थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। आवेदक ने बताया कि उक्त जमीन नीरज कुमार, पंकज कुमार व धीरज कुमार के नाम से पिपराडिह सरेह में स्थित है उस की जमाबदी 1946 से हमारे पूर्वजों और अब हम लोगों के नाम से चल रही है। जो आज भी कायम है जिसका राजस्व लगातार दिया गया है। मध्य रात्रि में करीब दो दर्जन लोगों ने मेरे जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। लौकरिया थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मामले मैं आवेदन प्राप्त हुआ है। फिलहाल 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। सभी को वैध कागजात के साथ थाना परिसर में बुलाया गया है। कागज देखने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।