बगहा/चौतरवा। लगुनाहा चौतरवा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 12 पर बुधवार को दो पंचाद्य क्रमशः लगुनाहा चौतरवा व पतिलार पंचायत के सेविकाओं की बैठक की गई। बैठक में महिला पर्यवेक्षक उषा कुमारी ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में अब नित्य आंगनबाड़ी केंद्रों पर होने वाली गतिविधियों की सूचना मोबाइल एप पर दर्ज करना आवश्यक है। जिसकी मॉनिटरिंग नित्य विभाग द्वाराकी जा रही है। बताया कि ग्रोथ मॉनिटरिंग, होम विजिट अन्नपराशन,गोद भराई,टीकाकरण, टी एच आर जैसी गतिविधियों को पोषण ट्रैकर पर शतप्रतिशत दर्ज करें।साथ ही दैनिक उपस्थिति,नाश्ता,गर्म पका पकाया भोजन,व्यक्तिगत स्वच्छता व स्कूल पूर्व शिक्षा को प्रतिदिन करने की बात बताई। नित्य दैनिक कार्य पूरा नहीं होने पर आवश्यक विभागीय कारवाई करने बात बताई। इस दौरान कई सेविकाओं ने अपनी परेशानियां का जिक्र किया।जिसे मौके पर ही दूर किया गया।