मनरेगा योजना के तहत पोखरा का जीर्णोद्धार होने से श्रमिको को मिला रोजगार का अवसर।

0
474

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। महात्मा गांधी गारंटी योजना के अंतर्गत मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के रामनगर बनकट पंचायत के वार्ड नम्बर 6 नान्होसती स्थित पोखरा का जीर्णोद्धार होने से श्रमिको को रोजगार का अवसर मिलने लगा है। उक्त जानकारी पंचायत के मुखिया नीतू देवी पति समाजसेवी अरुण यादव ने दी। उन्होंने बताया कि पंचायत के विकास कार्यो में मजदूरों का अहम योगदान रहता है। गांव के मजदूरों को बाहर काम करने न जाना पड़े, गांव स्तर पर ही रोजगार मिले और गांव का विकास हो सके इसके लिए मनरेगा योजना के तहत काम कराया जा रहा हैं। पोखर निर्माण होने से जीवन यापन का साधन उपलब्ध होगा तथा उसमें काम करने वाले मजदूरों को मजदूरी मिलेगी। दैनिक मजदूरी पर काम करने वाले मजदूर पैसे से अपने घर का खर्च चलाएंगे। मनरेगा के कार्य प्रारंभ होने से ग्रामीणों को रोजगार के साथ-साथ आर्थिक सम्बल भी मिला है।जो श्रमिकों के लिए वरदान साबित हो रहे है। पोखर में मछली पालन कर किसान अधिक से अधिक आमदनी कमा सकेंगे। मौके पर बशिष्ठ गिरी, मनोज माझी, दुःखी राम, साबिर अंसारी, रामविनय यादव, इसहाक अंसारी, सहित अन्य मजदूर शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here