बगहा/चौतरवा। चौतरवा थाना परिसर में शनिवार को लगाए गए जनता दरबार में आठ मामलों की सुनवाई की गई ,जिसमें से एक मामला का दोनों पक्षों की सहमति से निपटारा किया गया। राजस्व कर्मचारी फिरोज अंसारी, अमित कुमार व अजीत कुमार ने बताया कि जनता दरबार में आठ मामलों की सुनवाई की गई। जिसमें मात्र एक मामला का निपटारा किया गया। वही अन्य सात मामलों के लिए अगली तिथि मुकर्रर की गई। दोनों पक्षों को निर्देश दिया गया कि सभी प्रकार के सबूतों के साथ आगामी तिथि को हाजिर रहे। वही मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष कामेश कुमार ने बताया कि उपस्थित लोगों को कहा कि छोटे मामले को ग्रामीण पंचों या ग्राम कचहरी में पहुंचे। बड़े व विवादित मामलों के लिए ही जनता दरबार में आएं।