बगहा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत मेहुडा पंचायत के विशम्भरापुर गांव के वार्ड संख्या 10 व 11 में हुई आगलगी की घटना में आठ लोगो का घर जलकर नष्ट हो गया है जिसमे लाखों रुपये मूल्य की सामग्री जलकर राख हो गया है। मौके पर पहुची अग्निशमन की टीम ने कड़ी मुसक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। घटना रविवार की मध्य रात्रि की है आगलगी की घटना कैसे हुई ज्ञात नही हो सका है। घटना की पुष्टि मेहुडा पंचायत के मुखिया विनोद सिंह ने की है उन्होंने बताया कि हुई आगलगी की घटना में आठ लोगो का घर जलकर राख हो गया है जिसमे हरेंद्र यादव, जटा यादव, मोती यादव, अमर यादव, रंजू देवी, मुसमात कलावती, विजय राम व नागेंद्र राम का घर व रखें समान जैसे राशन, कपड़ा, बर्तन, समेत सब कुछ जलकर नष्ट हो गया है। मुखिया ने बताया कि घटना की सूचना संबंधित अधिकारी को दे दी गई है। मेरे द्वारा अग्निपीड़ितों को हर संभव मदद की जाएगी।