बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड के पतिलार पंचायत अंतर्गत चैनपुर गांव के सोनरिया नाला पर बरसात पूर्व पुल बनाने की प्रक्रिया शीघ्र आरंभ किया जाएगा। पतिलार पंचायत की मुखिया पायल कुमारी व मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक कुमार मिश्र की पहल पर बीपी आर ओ विजय कुमार व जेई राजा बाबू ने मौके पर पहुंच कर पुल निर्माण वाले स्थल का जायजा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त स्थल पर बना पुल 05 वर्ष पूर्व ध्वस्त हो गया। उसके बाद ग्रामीणों को लगातार परेशानी उठानी पड़ रही है। नाला के दूसरी तरफ बीस मीटर की दूरी तय करने के लिए एक किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। इस बावत कई बार सांसद व विधायक से भी पुल निर्माण के बारे में कहा गया। परंतु आश्वासन के सिवाय कुछ हासिल नहीं हो सका था। अंत में पंचायत के मुखिया से ग्रामीणों ने गुहार लगाई। मुखिया ने आश्वासन दिया था कि प्रधानता के तौर पर उक्त पुल का निर्माण करवाया जाएगा। वही जेई ने बताया कि पुल निर्माण की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। उनका प्रयास रहेगा कि बरसात पूर्व उक्त पुल का नव निर्माण कराया जा सके । जिससे ग्रामीणों को परेशानी से छुटकारा मिल सके।