ध्वस्त साधु पुल बहुआरवा के नव निर्माण की मांग को ले युवा समाज सेवियों ने किया प्रदर्शन।

0
632

बगहा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत हरदी नदवा पंचायत में सिकरहना नदी पर बना साधु पुल एक वर्ष पूर्व ध्वस्त हो गया था। उसके नव निर्माण के लिए खानापूर्ति प्रक्रिया चलाई गई। जो फिलवक्त फिसड्डी दिखाई पड़ रहा है।ध्वस्त साधुपुल बहुआरवा का नव निर्माण आरंभ नहीं होने पर मुरली गांव के युवा समाजसेवियों ने छतिग्रस्त पुल के पास प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल समाज सेवी मो0 अमानुल्लाह, डॉ0 असीउल्लाह, खालिद अली, नजरे आलम खान, सुरेश यादव, गुलरेज आलम, इमरान अली, सुरेश पासवान, असलम खान, गुलाम रब्बानी आदि ने बताया कि 15 माह से उक्त पुल ध्वस्त है। तब सरकारी अधिकारियों ने मुआयना कर उसे शीघ्र नव निर्माण का आश्वासन दिया। परंतु पुल के बगल में मात्र एक डायवर्सन के सिवाय कोई कार्य नहीं हुआ। वह डायवर्सन भी अगस्त माह में बाढ़ के साथ बह गया। फिर एक माह बाद जब पानी कम हुआ तो नया डायवर्सन बना। जिसकी स्थिति भी अब काफी खराब हो चुकी है। अब आगामी बरसात के पूर्व यदि नया पुल का निर्माण नहीं कराया गया तो आवागमन पुनः प्रभावित होगा। उन्होंने बताया कि उक्त पुल से होकर मुख्य रूप से तीन पंचायत क्रमशः हरदी नदवा, सलहा बरियारवा, रायबारी महूआवा के लगभग बीस गांव के लोगों का आना जाना लगा रहता है। जब से पुल ध्वस्त हुआ बड़े वाहनों के लिए आना जाना मुश्किल हो गया। इस क्षेत्र के सांसद, विधायक, एम एल सी आदि भी अबतक आश्वासन के सिवाय कोई पहल नहीं कर सके। प्रदर्शन के माध्यम से समाजसेवी प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने की गुहार लगाई गई है। यदि नव निर्माण का कोई पहल नहीं हुई तो संबंधित गांव के निवासी चरणबद्ध आंदोलन को विवश हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here