बगहा/चौतरवा। चौतरवा थाना परिसर में बगहा एसडीएम के नेतृत्व में लगाए गए जनता दरबार में दर्जन भर मामलों की सुनवाई की गई। एसडीएम अनुपमा सिंह ने बताया कि इनमें सात लंबित मामलों पर व्यापक चर्चा करते हुए दोनों पक्षों को आवश्यक निर्देश दिए गए। वही अन्य मामलों में फरियादियों को आवश्यक कागजात जुटाकर प्रस्तुत करने की बात बताई गई। एस डी एम ने बताया कि अब अधिक मामले ग्रामीण क्षेत्र से भूमि संबंधित ही आ रहे हैं। जिसे देखते हुए विभागीय निर्देश के आलोक में थाना स्तर पर भी मामलों के निपटारा के लिए प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया अक्सर भूमि संबंधित साधारण मामले विचौलियों के द्वारा खतरनाक मोड़ पर पहुंचा दिए जाते हैं।जनता दरबार से ऐसे लोगों के धोखे से ग्रामीण बचेंगे। बे वजह दूसरे को परेशान करने से खुद भी परेशानी होती है। मौके पर एसडीपीओ विभाष कुमार,आर ओ कौशीकी चौबे, प्रभारी थानाध्यक्ष कामेश कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।