लालसरैया के गोड़ासेमरा में पेड़ से लटकता मिला बालिका का शव, जाँच में जुटी पुलिस

0
1465

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया में एक सनसनीखेज खबर सामने आई है जहाँ थाना क्षेत्र के लालसरैया पंचायत अंतर्गत वार्ड नम्बर 15 गोड़ासेमरा में पेड़ से लटकता एक युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की भारी भीड़ शव को देखने के लिए उमड़ पड़ी। सूचना पर पहुंची मझौलिया थाना की पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया। घटनास्थल पर पहुँचे सदर डीएसपी महताब आलम ने बताया कि शव का शिनाख्त गोड़ासेमरा निवासी हाकिम सहनी की 14 वार्सिय पुत्री प्रियंका कुमारी के रूप में कई गई है। फिलहाल हर बिंदुओं पर जाँच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर बालिका के दादा कमल सहनी का कहना है कि उनकी पोती प्रियंका कुमारी अपनी सहेलियों के साथ बीती संध्या पड़ोस में आई बारात देखने गई थी जो देर रात्रि तक नही लौटी तो काफी खोजबीन करने के बाद गुरुवार के अहले सुबह बासवारी स्थित एक पेड़ में फंदे से लटकता हुआ मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here