अचानक लगी आग से 3 घर जले, अगलगी के दौरान सिलेंडर फटने से दो व्यक्ति झुलसे जीएमसीएच बेतिया में इलाज जारी।

0
803

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत रामनगर बनकट पंचायत स्थित वार्ड नंबर 3 में अचानक लगी आग से 3 घर जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए। अग्नि पीड़ितों में सफार मियां, बन्हु मियां तथा मोहम्मद मियां का घर शामिल है। इस अगलगी में अनाज , बर्तन, कपड़ा ,नगदी , साइकिल, मोटरसाइकिल समेत बकरी आग की भेंट चढ़ गई । आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आग ने सब कुछ अपने आगोश में ले लिया ।हालांकि अगलगी के दौरान सिलेंडर फटने होने से दो व्यक्ति झुलस गए जिसमे मंजीप आलम,सईदा खातून शामिल है। पंचायत के मुखिया नीतू देवी समाजसेवी अरुण यादव के सूचना पर पहुंची अग्निशमन दस्ता ने ग्रामीणों के सहयोग से अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया । मुखिया नीतू देवी ने घटना की सूचना अंचलाधिकारी सूरज कांत को दी। अंचलाधिकारी ने बताया कि संबंधित कर्मचारी को भेजकर क्षति का आकलन कराकर अग्नि पीड़ितों को सरकारी सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाएगी । इस विदारक घटना से पीड़ित परिवार सहित पूरे गांव में मायूसी छाई हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here