बगहा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत पतिलार पंचायत में ग्रामीण सड़कों का निर्माण कार्य पूरे रफ्तार से चल रहा है। विकास का रफ्तार देख ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। पंचायत की मुखिया पायल मिश्रा ने बताया कि अब तक कार्यकाल के अल्पावधि में 1640 फीट की लंबाई में पीसीसी निर्माण कार्य करा चुकी हैं। इनमें पंचायत के वार्ड नंबर एक में 650 फीट वार्ड तीन में 320 फीट, वार्ड तेरह में 350 फीट व वार्ड 17 में 320 फीट की लंबाई में पीसीसी निर्माण कार्य कराया जा चुका है। इसके साथ ही वार्ड नंबर 9 व 16 में नाली निर्माण कार्य जारी है। मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक कुमार मिश्र ने बताया कि हमारा प्रयास है कि पंचायत का समुचित विकास हो। बताया कि अभी भी बहुत से कार्यों की शुरुआत करनी है। पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य भी प्रक्रिया में है। इसके अलावा मध्य विद्यालय के पास पार्क निर्माण भी प्रक्रिया में है। पंचायत का सर्वतोमुखी विकास हमारी प्रधानता है।