सड़क निर्माण कार्य हुआ प्रारंभ, पंचायत की मुखिया ने दी जानकारी।

0
572

बगहा। प्रखंड बगहा एक के पतिलार पंचायत के वार्ड नंबर 17 में पीसीसी सड़क निर्माण का कार्य जारी है। वही सड़क निर्माण कार्य मनरेगा से किया जा रहा है। मुखिया पायल मिश्रा ने बताया की वार्ड नंबर 17 में सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय ग्रामीणों की मांग बराबर आती रहती थी और उनका कहना था कि लक्ष्मीपुर गांव केवल वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है और दशकों से यहां नाली सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं मिलती नहीं थी केवल आश्वासन मिलता था लेकिन हमने चुनाव से पूर्व सभी लोगों से वादा किया था कि विकास का कार्य वहीं से प्रारंभ होगा जहां पर विकास कार्यों की उपेक्षा की गई थी और आज लक्ष्मीपुर गांव में सड़क और नाली जैसे विकास के बहुत सारी योजनाओं का कार्य प्रारंभ हो चुका है। वही मुखिया प्रतिनिधि डॉ अभिषेक मिश्रा ने बताया की पूरे कार्यकाल के अंतर्गत यह पूरी कोशिश है कि पूरे पंचायत के हर एक गलियों में सड़क नाली आदि समस्याओं से पूरी तरह निजात दिलाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है वही सड़क निर्माण कार्य वार्ड नंबर 17 के वार्ड सदस्य संतोष यादव के हाथों प्रारंभ करवाया गया मौके पर अभय उपाध्याय, गोबिंद कुमार, ललित राव, प्रह्लाद चौधरी, कृष्णा पासवान, रिंकू मिश्रा, वकील राम, रामबदन यादव, सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here