विद्यालय में एडमिशन नही करने पर बच्चियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया लिखित आवेदन।

0
788

मधुबनी से सफारुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट….

बगहा/मधुबनी। मधुबनी प्रखंड क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमिक माध्यमिक विद्यालय तमकुहा में 6वी कक्षा में अन्य पंचायत के बच्चियों के एडमिशन प्रधानाध्यपक द्वारा नही करने का मामला प्रकाश में आया है। बच्चियों द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी मधुबनी को एक लिखित आवेदन देकर एडमिशन कराने की मांग किया गया है। आवेदन के अनुसार खलवा पट्टी गांव निवासी बच्चियों ने बताया हैं कि हमलोग तमकुहा विद्यालय में एडमिशन कराना चाहते है। परंतु प्रधानाध्यपक द्वारा एडमिशन नही किया जाता हैं। बच्चियों ने अपने आवेदन में सवाल किया है कि क्या मनपसंद विद्यालय में हमलोगों को पढ़ने का अधिकार नहीं है क्या? इस संबंध में पूछने पर प्रधानाध्यपक रमेश पासवान ने बताया कि पहले अपने पोषक क्षेत्र के बच्चों का एडमिशन करना है। उसके बाद अगर जगह खाली रहता है तो ही बाहरी बच्चो का एडमिशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिक्षक का भी अभाव रहता है ऐसे में अधिक बच्चे रहने पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नही हो पाती हैं। इस संबंध में बीडीओ राजेश भूषण ने बताया कि, मामले की जांच की जाएगी। बच्चो की पढ़ाई अच्छी हो सके इसकी ब्यवस्था की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here