डीजल पेट्रोल की दुकान में लगी भीषण आग, मची लोगों में अफरा-तफरी।

0
653

बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के एनएच 727 के एयरटेल टावर के बगल में अवैध रूप से डीजल पेट्रोल की बिक्री करने वाली एक दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतना तेजी फैला की चारों तरफ अफरा-तफरी मच गया,अगल बगल के सभी दुकानदारों में भगदड़ मच गई।हालांकि इस भीषण आग से कुछ देर के लिए आवागमन भी बाधित हो गया।तुरन्त सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। वही आग लगने की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया और घंटों मशक्कत के बाद कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका।सूत्रों की माने तो चौतरवा में अवैध रूप से डीजल पेट्रोल का धंधा खूब फल फूल रहा है ,कारोबारी रोजाना उत्तर प्रदेश से सस्ते दामों में डीजल पेट्रोल लाकर स्थानीय दरों पर बिक्री कर खूब मोटी कमाई कर रहे हैं।,वही बताया जा रहा है कि दुकानदार दीपक जायसवाल जिसके द्वारा अपने दुकान में अवैध रूप से डीजल पेट्रोल का भरपूर स्टॉक किया गया था।जहाँ आज अचानक आग लग गई।जबकि दीपक का एक हार्डवेयर की दुकान भी है जो बाल बाल बची है।हालांकि आग लगने के कारणों का अबतक पता नही चल सका है।बता दें कि घटना स्थल के ठीक दूसरी तरफ चौतरवा गैस एजेंसी है,अगर आग लगने वाली दुकान में गैस सिलेंडर रहता तो पूरे चौतरवा में बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध रूप से बिक्री की जा रही डीजल पेट्रोल पर प्रशासन को सख्त कार्यवाई करते हुए प्रतिबंध लगाना चाहिए जिससे आगे चलकर इस प्रकार की कोई घटना ना हो सके। हालांकि आग लगने के बाद सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए किंतु आग इतनी तेज थी कि उसे बुझाने के लिए कोई आदमी वहां पहुंच नहीं सका। वही स्थानीय लोगो ने प्रसासन से स्थानीय थाना में एक अग्निशमन वाहन को मुहैया कराने की मांग किया है। बता दें कि जनसंख्या व क्षेत्रफल की दृष्टि से चौतरवा थाना का क्षेत्र बहुत बड़ा है। स्थानीय लोगों ने सरकार व प्रशासन अग्निशमन वाहन की मांग किया है ताकि समय पर तुरंत उपलब्ध हो सकें। विगत दिनों से मौसम में गर्मी होने के कारण आग की प्रकोप चरम सीमा पर है। वही चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने आग लगने की पुष्टि करते हुए, जांच करने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here