आगलगी की घटना में पांच घर जलकर हुआ खाक।

0
622

बगहा। बगहा एक प्रखंड के चौतरवा थाना क्षेत्र के बीबी बनकटवा पंचायत के बरियरवा गांव में गुरुवार की सुबह आगलगी की घटना में पांच लोगों का घर जल कर राख हो गया है। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि राम शिव यादव, लाल बाबू यादव, दर्शन यादव, शिव नाथ यादव व अनिरुद्ध यादव का घर आग की चपेट में आने से जल कर राख हो गया है। आग लगने की संभावना कचड़े में राख के साथ फेके गए चिंगारी से होने की बात सामने आ रही है। आग को देखते ही कोहराम मच गया। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जबतक लोग आग बुझाने की शुरुआत करते पांच लोगों के घर में आग पकड़ लिया था। ग्रामीणों ने अथक प्रयास के बाद बगल में पंमपिंग सेट से पानी चलाकर आग पर काबू पाया गया। पंचायत के मुखिया उर्मिला देवी ने बताया कि अग्निपिडितो की शीघ्र सहायता के लिए प्रयास किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here