बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के धनहा चौक पर एम्बुलेंस ने पांच लोगों को घायल कर दिया है। जिन्हें निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रेफर मरीज को बेतिया से गोरखपुर ले कर गया था लौटाने के दौरान मोड़ पर अनियंत्रित हो गया और पांच लोगों को कुचल दिया है। जिसमे एक घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची धनहा थाना की पुलिस ने एम्बुलेंस चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। खबर लिखे जाने तक घायलों की पहचान नही हो पाई है।