अग्नि पीडित परिवारों के बीच जनप्रतिनिधियों ने किया राशन का वितरण।

0
516

बगहा। बगहा एक प्रखंड के चन्द्राहा रुपवलिया पंचायत के गरीबशाही गांव के वार्ड संख्या 08 बीनटोली गांव के अग्नि पीडित परिवार के सहयोग में पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने अपना हाथ बढाया है। पंचायत समिति सदस्य सर्वजीत पटेल ने शनिवार की सुबह अपने स्तर से चावल दाल सब्जी समेत आर्थिक सहायता की है। उन्होंने बताया कि अचानक लगी आग से उक्त गांव के ठग मुखिया, असर्फी मुखिया, सुरेश मुखिया, विहारी मुखिया, प्रभु मुखिया, घुटन मुखिया, नगीना मुखिया समेत आठ लोगों का घर जल गया था। उन्होंने बताया कि वे आठ अग्नि पीडित परिवारों के बीच आर्थिक सहयोग करते हुए अंचलाधिकारी बगहा एक से सरकारी स्तर से सहयोग करने की मांग की है। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नंदलाल साह ने अग्नि पीडित परिवारों में चिउडा गुण वितरण किया है। तथा हरसंभव सहयोग करने की आश्वासन अग्नि पीडितों को दी। अंचलाधिकारी बगहा एक अभिषेक आनंद ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को घटना स्थल पर भेज कर सुची तैयार करा ली गई है। तथा अग्नि पीडितों के बीच रविवार को प्लास्टिक कीट समेत विभिन्न प्रकार की सरकारी सहयोग दी जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here