महाशिवरात्रि पर्व को लेकर विशेष सतर्कता बरतें प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी. जिलाधिकारी।

0
481

बेतिया। महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाना है। महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने तथा विधि-व्यवस्था संधारण के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस स्तर पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। तथा महाशिवरात्रि के दिन कलश यात्रा, शोभा योत्रा, जुलूस सहित देवालयों, घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए तैयारी अंतिम चरण में है। मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है। महाशिवरात्रि को लेकर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा आज जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा की गयी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, एसडीएम, बेतिया सदर, श्री विनोद कुमार, एसडीपीओ, बेतिया सदर, श्री मुकुल परिमल पाण्डेय सहित बेतिया अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।जिलाधिकारी द्वारा विधि-व्यवस्था की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गयी। जाना गया कि किन-किन स्थलों पर कलश यात्रा, शोभा यात्रा, भंडारा, जुलूस, सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान किये जा रहे है। ऐसे स्थलों पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु तैयारी कैसी है। सभी थानों में शांति समिति की बैठक, धारा 107, 110 एवं 116 (3) के तहत की गयी कार्रवाई आदि की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी सजग एवं सतर्क रहकर अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करेंगे। शरारती, असामाजिक एवं अपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों पर नजर बनाकर रखेंगे तथा उनके विरूद्ध विधिसम्मत निरोधात्मक कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि विभिन्न देवालयों, घाटों तथा ऐसे स्थलों जहां भारी भीड़ एकत्रित होती है वहां मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है। सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी एवं पुलिस फोर्स ससमय अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर उपस्थित रहकर शांतिपूर्ण तरीके से महाशिवरात्रि पर्व को सम्पन्न करायेंगे।

जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, विद्युत को निर्देश दिया गया कि कलश यात्रा, शोभा यात्रा, भंडारा, जुलूस, सहित देवालयों, घाटों तथा अन्य धार्मिक अनुष्ठान के क्रम में विद्युत तारों की निगरानी कराना सुनिश्चित करेंगे। विद्युत तारों की अच्छे तरीके से जांच-पड़ताल करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्धारित रूट के अनुरूप ही कलश, शोभा यात्रा सहित अन्य जुलूस निकलें, इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। आयोजक समिति से समन्वय स्थापित कर प्रॉपर क्राउड मैनेजमेंट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि त्वरित कार्रवाई हेतु पर्याप्त संख्या में क्यूआरटी टीम, पुलिस फोर्स (महिला-पुरूष) आवश्यक संसाधनों के साथ रेडी पोजिशन में कंट्रोल रूम में रहेंगे ताकि विषम परिस्थिति में कार्रवाई की जा सके। पुलिस अधीक्षक, बेतिया द्वारा बताया गया कि जिले में लगातार रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है। आने-जाने वाले व्यक्तियों एवं वाहनों की अच्छे तरीके से तलाशी ली जा रही है। इस दौरान ब्रेथ एनालाईजर मशीन से संदिग्धों की जांच की जा रही है तथा शराब पीने वाले व्यक्तियों को पकड़ा जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि महाशिवरात्रि को लेकर सभी पुलिस अधिकारी अलर्ट रहेंगे तथा शांतिपूर्ण तरीके से महाशिवरात्रि पर्व को सम्पन्न करायेंगे। संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखेंगे तथा निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि महाशिवरात्रि को लेकर डॉग स्क्वायड, मेटल डिटेक्टर, ड्रोन आदि से लगातार निगरानी करायी जायेगी। इसके साथ ही विभिन्न स्थलों पर पुलिस अधिकारियों की रूफ टॉप डिप्लायमेंट की व्यवस्था की गयी है। सादे लिबास में एक्सपर्ट पुलिस अधिकारी, पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है, जो प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखेंगे तथा आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here