महाशिवरात्रि व शबे बरात एवं होली को ले वाल्मीकिनगर थाना परिसर में की गई शांति समिति की बैठक संपन्न।

0
533

बगहा/वाल्मीकिनगर। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत वाल्मिकिनगर थाना परिसर में थानाध्यक्ष शशि शेखर चौहान के नेतृत्व में महाशिवरात्रि व शबे बरात एवं होली को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न कराई गई। इस बैठक में वाल्मीकिनगर थाना के सब इंस्पेक्टर महेश कुमार, एएसआई शिवाकांत सिंह, पंचायत के सरपंच मैनुद्दीन अंसारी, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार यादव, विजय कुमार सिंह, सुनील कुमार गुप्ता मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते थाना अध्यक्ष शशि शेखर चौहान ने बताया कि जटाशंकर मंदिर परिसर कौलेश्वर धाम सहित महा चंदेश्वर बाबा की मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर पुलिस बल के जवानों की तैनाती की जाएगी। थानाध्यक्ष ने उपस्थित ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों को भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से हिंदू मुस्लिम के पर्व को मनाने के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा कि किसी भी धार्मिक स्थल पर अगर किसी प्रकार की अनियमितता या असामाजिक तत्वों की मंशा अशांति फैलाने की हो, तो इसकी सूचना जरूर पुलिस को दें। ऐसे लोगों पर पुलिस खुद कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करेगी। थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र के आए सभी ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि थाना क्षेत्र के अंदर आने वाले सभी शिवालयों में पुलिस के जवान शांति व्यवस्था के लिए मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here