बगहा। उत्पाद विभाग की टीम द्वारा गुप्त सूचना पर रतवल पुल के समीप से करीब आधा दर्जन शराबियों को गिरफ्तार कर पुलिस वाहन से बगहा ला रही थी। इसी बीच अचानक बगहा बाजार स्थित डीएम एकेडमी चौक के समीप जाम की वजह से पुलिस वाहन की गति धीमी करनी पड़ी। जैसे हीं वाहन की गति धीमी हुई वैसे हीं गिरफ्तार शराबियों में से एक शराबी बोलेरो के पीछे का गेट खोल भागने लगा। हालांकि पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। इस घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और यह घटना चर्चा का विषय बन गया। शराबी को भागता देख पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए। हालांकि पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी गाड़ी में से कूद कर भाग रहे शराबी को करीब आधा किलोमीटर दौड़ाकर पकड़ लिया। बताया जाता है की उक्त शराबी वार्ड 27 पवरिया टोला मोहल्ला से गिरफ्तार कर लिया गया और उसके बाद सभी शराबियों को उत्पाद विभाग पोस्ट बगहा ले जाया गया। उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर प्रभुनाथ सिंह ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर आधा दर्जन पियक्कड़ों को पकड़ा था। इन शराबियों को पुलिस वाहन से बगहा लाया जा रहा था तभी पुलिस वाहन से एक शराबी कूदकर भागने लगा जिसको पुलिस कर्मियों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि उत्पाद विभाग द्वारा सभी शराबियों के विरुद्ध कांड अंकित कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।