चौतरवा में हुई नारायणी प्रेस क्लब की मासिक बैठक संपन्न, क्षेत्र के दर्जनों पत्रकार हुए बैठक में शामिल।

0
709

बगहा। बगहा एक प्रखंड के चौतरवा चौक के बगल में स्थित ऋषिका इंटरप्राइजेज परिसर में रविवार को नारायणी प्रेस क्लब की मासिक बैठक सम्पन्न किया गया।जिसमें प्रेस क्लब के दर्जनों पत्रकारों ने भाग लिया।वही इस बैठक की अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुशील मिश्रा ने किया तो संचालन सुभान अंसारी ने किया।बैठक में सर्वप्रथम सभी पत्रकारों ने कार्यक्षेत्र में होने वाली अपनी अपनी समस्यायों को बारी बारी से प्रेस क्लब के वरीय पदाधिकारीयों के समक्ष रखा।जिसके निदान पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।साथ ही प्रेस क्लब के विकास और पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गम्भीरता पूर्वक चर्चा किया गया।नारायणी प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुशील मिश्रा ने बताया कि इस बैठक में प्रेस क्लब के विकास, पत्रकारों की सुरक्षा,कोष की वृद्धि और अनुसाशन इत्यादि मुद्दों पर मुख्य रूप से चर्चा किया गया है तथा इसके उचित निदान पर सबका परामर्श लिया गया है।अध्यक्ष ने बताया कि आज की बैठक में मुख्य रूप से रामनगर तथा गण्डक पार प्रखंडों के अध्यक्ष पद को अस्थाई रूप से निरस्त किया गया है,अगली बैठक में सभी सदस्यों से सुझाव लेने के बाद इस विषय पर कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा।प्रेस क्लब के महासचिव ठाकुर संजय कुमार द्विवेदी ने कहा पत्रकार विजय शर्मा को धन्यवाद देते हुए बताया कि लौरिया टोल प्लाजा पर पत्रकारों के वाहनों से टोल नही लेने के मामले में एक सार्थक प्रयास किया है जिससे आज नारायणी प्रेस क्लब के पत्रकारों को कोई टोल नही देना पड़ता है इसके लिए पत्रकार विजय शर्मा को अगली बैठक में सम्मानित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है,और हमारे संविधान में उसे चौथा स्तंभ माना गया है,उसके कलम की ताकत के आगे कोई हथियार नही,उन्होंने मौजूद सभी पत्रकारों से अपील किया कि इस गरिमा को हम सभी बनाये रखने का संकल्प लें।वही प्रेस क्लब के विधि सलाहकार अजय कुमार ने सभी पत्रकारों के अधिकारों के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी, तथा उन्होंने कहा कि पत्रकारों को अपने कार्यक्षेत्र में किसी भी प्रकार का कोई वाद विवाद जैसी समस्या हो रही है तो वे तुरंत परामर्श ले सकते हैं।मौके पर कोषाध्य निर्भय कुमार,शादमान शकील हैदर ,संजय पाल ,हरेंद्र यादव,जेपी श्रीवास्त,आशुतोष जयसवाल,ओमप्रकाश वर्मा, उपेन्द्र शुक्ला,उमाशंकर प्रसाद , चंद्रभान दुबे,गोपाल शुक्ला , उमेश दुबे,अजय सिंह चंदेल , सुभान अंसारी,मंजर आलम,राजेश कुमार,बिरजू यादव,विवेक पांडेय, रामसेवक प्रसाद,शम्स तबरेज़ समेत दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here